15 साल बड़े एक्टर संग लिव इन में रहीं, फिर बेटों ने बेरहमी से किया कत्ल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Pinterest

प्रिया राजवंश का जन्म 1937 में शिमला में हुआ था। यही, उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई

Image Source: @Pinterest

वन विभाग में कंजर्वेटर रहे उनके पिता को संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से ब्रिटेन भेजा गया

Image Source: @Pinterest

उनके साथ प्रिया भी लंदन पहुंच गईं, जिसके बाद प्रिया ने फिल्मों का रुख किया

Image Source: @Pinterest

एक वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली प्रिया राजवंश खुद से 15 साल बड़े शादीशुदा चेतन आनंद के साथ लिव-इन में रही थीं

Image Source: @pinterest

चेतन आनंद की पहली पत्नी से 2 बेटे थे. दोनों ही बेटे प्रिया को पसंद नहीं करते थे

Image Source: @pinterest

6 जुलाई 1997 को चेतन आनंद का 82 साल की उम्र में निधन हो गया

Image Source: @pinterest

निधन के बाद जब वसीयत का खुलासा हुआ तो पता चला कि चेतन आनंद ने अपनी आधी से ज्यादा प्रॉपर्टी प्रिया राजवंश के नाम कर दी थी

Image Source: @Pinterest

दोनों बेटों ने प्रिया की हत्या की साजिश रची और 2 नौकरों माला चौधरी और अशोक चिन्नास्वामी की हेल्प से 27 मार्च 2000 को हत्या करा दी

Image Source: @Pinterest

हत्या के ठीक 2 साल बाद पुलिस ने इसका पूरा खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Image Source: @Pinterest