आमिर खान की बेटी ने खोला शादी से जुड़ा बड़ा राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: khan.ira\Instagram

आमिर खान की बेटी हैं आयरा खान

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा ने एक इंटरव्यू में नूपुर शिखरे के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया

उन्होंने खुलासा किया कि जब वह पहली बार नूपुर शिखरे से मिली थीं, तब उनकी सगाई किसी और से हो चुकी थी

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा ने कहा कि मुझे गिल्ट होता है की मैं बहुत अनफिट हूं और नूपुर शिखरे बहुत फीट हैं

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा जब 17 साल की थी तब वो पहली बार नूपुर शिखरे से मिली थीं

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा ने कहा कि वो फिट होना चाहती हैं और जब हो जाएंगी तो सबको बताएंगी

Image Source: khan.ira\Instagram

उन्होंने बताया कि नूपुर शिखरे के साथ उनकी पहली मुलाकात दोस्ती से शुरू हुई थी, जो बाद में रोमांटिक रिश्ते में बदल गई

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी के दिन मुंबई में रजिस्ट्रेशन कराया फिर उदयपुर में शादी रचाई थी

Image Source: khan.ira\Instagram

आयरा ने Reddit पर AMA (आस्क मी एनिथिंग) सेशन होस्ट किया था

Image Source: khan.ira\Instagram