इस विलेन से खौफ खाती थीं लड़कियां, देखते ही कोने में दुबक जाती थीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड का एक ऐसा विलेन जिसे फिल्मों के अलावा लोग असल जिंदगी में भी बुरा इंसान समझने लगे थे

Image Source: insta-prem_chopra_official

हम बात कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा की

Image Source: insta-prem_chopra_official

बॉबी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद प्रेम चोपड़ा ने खूब पहचान हासिल की थी

Image Source: insta-prem_chopra_official

बता दें फिल्म बॉबी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था

Image Source: insta-prem_chopra_official

अरबाज खान के शो द इनविजिबल में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने बताया है

Image Source: insta-prem_chopra_official

कि मेरी बेटी रितिका जब स्कूल में थी तो कहती थी पापा सब कहते हैं आप

Image Source: insta-prem_chopra_official

खराब रोल करते हो गलत काम करते हो, ये काम छोड़ दीजिए

Image Source: insta-prem_chopra_official

प्रेम ने बेटी को समझाते हुए कहा था ऐसे रोल्स की वजह से ही तुम आज अच्छे स्कूल जा पा रही हो

Image Source: insta-prem_chopra_official

बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए चोपड़ा ने बताया कि एक बार चंडीगढ़ में घूमते हुए लोगों ने देखा

Image Source: insta-prem_chopra_official

और कहने लगे अपनी औरतों को छुपाओ प्रेम चोपड़ा आ रहा है

Image Source: insta-prem_chopra_official