50 साल की एक्ट्रेस को मिला बॉयफ्रेंड से धोखा, अंडरवर्ल्ड से मिल चुकी है धमकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा आज भी बेहद खूबसूरत और यंग दिखती हैं

Image Source: @realpz

उनकी एक्टिवनेस और ग्लो देख कोई नहीं कहेगा कि वे 50 साल की हैं

Image Source: @realpz

अभिनेत्री से पंजाब किंग्स की मालकिन बनने तक का उनका सफर आसान नहीं रहा

Image Source: @realpz

दुख की बात यह है कि जब वो महज 13 साल की थीं, तब एक कार दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी

Image Source: @realpz

2003 में भरत शाह मामले में एक गवाह के रूप में उनकी भूमिका है

Image Source: @realpz

उन्होंने चोरी चोरी चुपके चुपके के शूटिंग के दौरान जबरन वसूली की धमकियां मिलने के बावजूद भारतीय माफिया के खिलाफ गवाही दी थी

Image Source: @realpz

जबकि अन्य गवाहों ने अपने बयानों से मुकर गए, प्रीति अपनी गवाही पर अड़ी रहीं

Image Source: @realpz

प्रीति फरवरी 2005 से मई 2009 तक व्यवसायी नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन वो रिश्ता लंबा नहीं चला और उनका नाम विवादों में आ गया

Image Source: @realpz

जब उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी और व्यवसायी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड पर मोलेस्टशन के आरोप लगाए थे

Image Source: @realpz