भारत का सबसे पुराना फिल्म स्टूडियो कौन सा है?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: India Media

इंडिया में आज कई सारे फिल्म स्टूडियो खुल चुके हैं

Image Source: Insta/saraalikhan95

लेकिन क्या आप इंडिया के सबसे पुराने स्टूडियो के बारे में जानते हैं

Image Source: freepik

इंडिया के सबसे पुराने स्टूडियो का नाम प्रभात फिल्म कम्पनी है जो साल 1929 में स्टैब्लिश हुई

Image Source: wikipedia

स्टूडियो की स्थापना फेमस फिल्म प्रोड्यूसर वी.शांताराम और उनके साथियों ने की थी

Image Source: wikipedia

इसकी शुरूआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हुई जिसे बाद में पुणे शिफ्ट कर दिया गया

Image Source: freepik

प्रभात स्टूडियो की पहली फिल्म गोपाल कृष्ण एक ऑडियोलेस फिल्म थी

Image Source: freepik

उस समय ये स्टूडियो इंडिया का सबसे हाईटेक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला फिल्म था

Image Source: freepik

साल 1951 ने प्रभात स्टूडियो बंद हो गया, इसी जगह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना हुई

Image Source: FTII

FTII फिल्म इंस्टीट्यूट से शबाना आजमी, ओम पूरी, राजकुमार हिरानी जैसे बड़े कलाकार निकलें

Image Source: FTII