अमिताभ ने निभाई 35 साल पुरानी परंपरा, तस्वीरें आईं सामने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manavmanglani

चार दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने एक पुरानी परंपरा को कायम रखा है

Image Source: amitabhbachchan

ये हर रविवार को फैंस से मिलने की परंपरा को निभाते आ रहे हैं

Image Source: manavmanglani

हर रविवार की तरह आज भी वे अपने घर जलसा के बाहर मौजूद फैंस से मिलने पहुंचे

Image Source: manavmanglani

यह परंपरा उन्होंने 1980 के दशक में शुरु की थी और अब तक लगातार निभाई जा रही है

Image Source: manavmanglani

हर उम्र और जगह से आए फैंस अमिताभ की एक झलक देखने के लिए इनके घर के बाहर आकर इक्ट्ठा होते हैं

Image Source: manavmanglani

बिग बी ने हमेशा की तरह इस रविवार मिलन के मौके पर सफेद कुर्ता-पजामा पहना था

Image Source: manavmanglani

सोशल मीडिया पर इस मौके की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं

Image Source: manavmanglani

रविवार मिलन से उनके और उनके चाहने वालों के बीच एक खास रिश्ता बन गया है

Image Source: manavmanglani

82 साल की उम्र में भी हर रविवार को फैंस से मिलना उनका फैंस के प्रति प्यार को दर्शाता है

Image Source: manavmanglani