बीती रात ऋतिक रोशन सबा आजाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक साथ स्पॉट हुए

इस दौरान ये सभी सेलेब्स बेहद हैप्पी मूड में चिल करते नजर आए

इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

बॉलीवुड कपल ऋतिक-सबा और फरहान-शिबानी बीती रात रोमांटिक डेट नाइट पर निकले थे

इस दौरान उन्होंने साथ में हैंगआउट किया

वहीं डेट एंजॉय करने के बाद कपल रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो काफी हैप्पी मूड में नजर आए

ऋतिक व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे

वहीं ऋतिक की लेडी लव सबा ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी प्यारी लगीं

दूसरी ओर फरहान भी डिनर डेट के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए

वहीं उनकी पत्नी शिबानी ने ब्लैक टॉप- ट्राउजर के साथ डैनिम कैरी की थी

फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं