नशे में इस पॉपुलर एक्ट्रेस को बुरी तरह पीटता था बॉयफ्रेंड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @poojabhattfanclub

अपने करियर के पीक पर पूजा भटट् एक्टर रणवीर शौरी को दिल दे बैठी थीं

Image Source: @poojabhattfanclub

दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘जिस्म’ के दौरान बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ने लगा

Image Source: @poojabhattfanclub

हालांकि महेश भट्ट और उनकी फैमिली दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे

Image Source: @poojabhattfanclub

जिसके बाद पूजा उनकी मर्जी के खिलाफ रणवीर के साथ लिव इन में रहने लगीं

Image Source: @poojabhattfanclub

लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आने लगीं

Image Source: @poojabhattfanclub

खबरों की मानें तो रणवीर को नशे की लत थी, जब भी नशे में घर लौटते थे तो पूजा के साथ खूब मारपीट और गाली गलौज किया करते थे

Image Source: @poojabhattfanclub

एक बार उन्होंने एक्ट्रेस को इतना पीटा था कि वो लहूलुहान हो गई थीं

Image Source: @poojabhattfanclub

जिसके बाद पूजा ने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया

Image Source: @poojabhattfanclub

रणवीर ने भी एक इंटरव्यू में अपना पक्ष सामने रखा था, उन्होंने कहा था कि, ‘पूजा बहुत ज्यादा हिंसक व्यवहार की थीं

Image Source: @poojabhattfanclub