IPL में गर्दा उड़ा रहा 24 साल का क्रिकेटर, प्रीति जिंटा ने की भर-भर कर तारीफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने जबरदस्त शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है

Image Source: manav.manglani

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने निडर होकर बल्लेबाजी की

Image Source: manav.manglani

उनके इस प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स की सह मालिकन प्रीति जिंटा का ध्यान अपनी ओर खींचा है

Image Source: realpz

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- पिछली रात बेहद खास थी

Image Source: gobicinespot

प्रीति ने प्रियांश की तारीफ में कहा-उन्होंने क्रिकेट के इस विस्फोटक गेम में एक चमकते हुए सितारे को उभरते देखा

Image Source: realpz

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में शतक जड़ा

Image Source: manav.manglani

हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा

Image Source: realpz

प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया है

Image Source: manav.manglani

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली ने न केवल मुझे बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया

Image Source: realpz

प्रीति ने युवा क्रिकेटर के लिए कहा उन्हें उन पर गर्व है मुस्कुराते और चमकते रहिए

Image Source: realpz