5 साल की उम्र में ही इस एक्टर की मां ने खुद से कर दिया था अलग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई मशहूर कलाकार हैं,लेकिन उनसे भी एक मेगा सुपरस्टार हैं

Image Source: iamsrk

लेकिन इस एक्टर को बचपन में ही मां ने घर से ही अलग कर दिया था

Image Source: iamsrk

जिनकी हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं

Image Source: imdb

एक शो के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी फैमिली में वो पहले लड़के पैदा हुए थे

Image Source: iamsrk

उनकी मां के साइड से कोई लड़का नहीं था

Image Source: imdb

इसलिए एक्टर जब 5-6 साल के हुए,तब उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया था,और कहा कि इसे हमें दे दो

Image Source: imdb

इस वजह से उनका बचपन कुछ सालों तक बेंगलुरु में अपनी नानी के साथ बीता

Image Source: iamsrk

लेकिन फिर कुछ साल गुजर जाने के बाद उनकी मां ने शाहरुख को वापस अपने पास बुला लिया था

Image Source: imdb

तो इस वजह से शाहरुख खान की मां ने उन्हें घर से अलग कर दिया था

Image Source: iamsrk