इस एक्ट्रेस की लाश दे रही थी बदबू, 3 प्रेमियों ने दफनाया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @parveen_starforever

परवीन बॉबी को अपनी जिंदगी कई लोगों से प्यार हुआ

Image Source: @parveen_starforever

डैनी,कबीर बेदी,और महेश भट्ट के साथ परवीन के अफेयर काफी चर्चा में रहे

Image Source: @parveen_starforever

फिर भी अपने आखिरी दिनों में परवीन काफी अकेली हो गई थीं

Image Source: @parveen_starforever

मौत के चार दिन तक एक कमरे में परवीन की लाश सड़ती रही

Image Source: @parveen_starforever

लेकिन किसी को पता नहीं चला, कबीर बेदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में परवीन के आखिरी दिनों के बारे में बताया है

Image Source: @parveen_starforever

कबीर ने लिखा है कि परवीन की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में केवल उनके प्रेमी रहे डैनी, महेश भट्ट और वह शामिल थे

Image Source: @parveen_starforever

बॉलीवुड का कोई अन्य सेलेब्रेटी वहां नहीं था, केवल कुछ उनके रिश्तेदार ही मौजूद थे

Image Source: @parveen_starforever

कबीर ने बताया था कि परवीन की मौत के चार दिन बाद उनकी मरने की सूचना मिली थी

Image Source: @parveen_starforever

चार दिन बाद परवीन के जुहू के फ्लैट में लाश देखी गई तो उनका एक पैर गैंग्रीन से सड़ गया था

Image Source: @parveen_starforever