परिणीति चोपड़ा इन दिनों अमर सिंह चमकीला को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं

इसी बीच इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा पुराने दिनों का जिक्र करती नजर आईं

परिणीति ने बताया कि YRF के ऑफिस में बतौर इंटर्न काम करती थीं

परिणीति ने बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के इंटरव्यू भी लाइनअप कराए हैं

परिणीति ने बताया कि उन्होंने रानी की दिल बोले हड़िप्पा, दीपिका की लफंगे परिंदे और अनुष्का की बदमाश कंपनी के लिए प्रमोशन किया था

परिणीति ने बताया कि उन्होंने इस सभी एक्टर्स के लिए इंटरव्यू लाइनअप किए और कॉफी ऑडर्र की थी

परिणीति के अनुसार बतौर इंटर्न उनकी आखिरी फिल्म बैंड बाजा बारात थी

परिणीति चोपड़ा ने करीब डेढ़ साल तक यशराज फिल्म्मस में नौकरी की थी

नौकरी छोड़ने के कुछ दिनों बाद परिणीति के पास आदित्य चोपड़ा का फोन आया

आदित्य ने परिणीति का ऑडिशन टेप देखा और उन्हें इश्कजादे, हंसी तो फंसी और मेरी प्यारी बिंदु जैसी फिल्में ऑफर कीं