पहले मिस इंडिया का खिताब, फिर की एक्टिंग, बाद में पूरी की PHD

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@rawalswaroop

जिस एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं उनका नाम स्वरूप संपत रावल है

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

स्वरूप संपत पॉपुलर एक्टर परेश रावल की वाइफ हैं

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

स्वरूप संपत मिस इंडिया 1979 में बनीं और मिस यूनिवर्स का नेतृत्व किया

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

स्वरूप संपत ने पहली फिल्म नरम गरम की थी जो 1981 में रिलीज हुई

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

इसके बाद स्वरूप संपत ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए हैं

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

स्वरूप संपत का सबसे पॉपुलर टीवी शो ये जो है जिंदगी था

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

इसके अलावा भी स्वरूप ने कई चर्चित टीवी सीरियल में काम किया

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

43 की उम्र में स्वरूप ने पीएचडी किया और कॉलेज में ट्रेनिंग भी ली

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

परेश रावल से इन्होंने 1986 में शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटे हैं

Image Source: Instagram/@rawalswaroop

अब स्वरूप कई सोशल वर्क करती हैं और एक्टिंग से दूर हैं

Image Source: Instagram/@rawalswaroop