Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shilpa.shetty_world

शिल्पा शेट्टी ने 1993 की हिट बाज़ीगर के साथ करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @shilpa.shetty_world

भले ही शिल्पा की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही हो, लेकिन उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा

Image Source: @shilpa.shetty_world

2000 के दशक की शुरुआत में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे

Image Source: @shilpa.shetty_world

मुझे उसी तरह के रोल मिल रहे थे जिनमें मुझे छोटे-मोटे सीन्स, दो-तीन गाने दिए जाते थे

Image Source: @shilpa.shetty_world

जब मैं लोगों से पूछती थी कि 'क्या रोल है?', तो वे कहते थे, 'इसमें 5 सीन हैं लेकिन आपके पास 4 गाने हैं

Image Source: @shilpa.shetty_world

शिल्पा ने कहा था, ‘मैं ग्लैमरस होने में रिग्रेट फील नहीं करती हूं

Image Source: @shilpa.shetty_world

शिल्पा ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी नाक सर्जरी से ठीक करवाई थी

Image Source: @shilpa.shetty_world

बता दें कि शिल्पा जब फिल्मों में आई थीं तो अक्सर उन्हें अपने लुक्स के चलते मजाक का सामना करना पड़ता था

Image Source: @shilpa.shetty_world

जिसके बाद ही उन्होंने सर्जरी का सहारा लेकर अपने लुक्स ठीक करवाए

Image Source: @shilpa.shetty_world