पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन को पति अमीर से मिला इतना बड़ा सरप्राइज

Published by: मोनिका गुप्ता

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 5 फरवरी को शादी कर ली

उन्होंने एक्टर अमीर गिलानी संग शादी की

सोशल मीडिया पर उनकी शादी के वीडियोज वायरल हैं

अमीर ने वेडिंग फेस्टिविटीज में मावरा को सरप्राइज दिया

अमीर ने मावरा के लिए सरप्राइज डांस परफॉर्म किया

अमीर ने सॉन्ग साजन जी घर आए पर डांस किया

इस डांस को मावरा ने भी खूब एंजॉय किया

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद मावरा ने उन्हें गले लगाया

मावरा ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है