जब बहुत सुंदर होने की वजह से नुसरत खो बैठीं हॉलीवुड फिल्म का मौका

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nushrrattbharuccha

नुसरत भरूचा ने करियर की शुरुआत में कई ऑडिशन दिए थे

Image Source: nushrrattbharuccha

उन्हें डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए भी ऑडिशन में बुलाया गया था

Image Source: nushrrattbharuccha

नुसरत ने फिल्म के लीड रोल के लिए शानदार परफॉर्मेंस दी थी

Image Source: nushrrattbharuccha

ऑडिशन के बाद उनकी एक्टिंग स्किल्स को काफी पसंद भी किया गया था

Image Source: nushrrattbharuccha

वह फाइनल सेलेक्शन के बहुत करीब पहुंच चुकी थीं

Image Source: nushrrattbharuccha

लेकिन एक चौंकाने वाली वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया

Image Source: nushrrattbharuccha

मेकर्स का मानना था कि नुसरत भरूचा इस रोल के लिए बहुत सुंदर दिखती हैं

Image Source: nushrrattbharuccha

फिल्म की कहानी एक स्लम एरिया झुग्गी बस्ती में रहने वाली लड़की पर बेस्ड थी

Image Source: nushrrattbharuccha

इसलिए मेकर्स को एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो बेहद सिंपल और रफ लुक वाली लगे

Image Source: nushrrattbharuccha

इसी वजह से बाद में यह रोल फ्रीडा पिंटो को दिया गया और नुसरत का सपना अधूरा रह गया

Image Source: freidapinto