जब पोस्टर के लिए रेखा से भिड़ी थीं मौसमी चटर्जी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

बॉलीवुड में हमेशा से छोटी-छोटी लड़ाइयां और कम्पीटिशन देखने को मिलते रहे हैं

Image Source: insta/moushumi__chatterjee

इसी तरह का विवाद मौसमी चटर्जी और रेखा के बीच हुआ था

Image Source: insta/moushumi__chatterjee

यह झगड़ा था भोला भाला फिल्म के पोस्टर को लेकर

Image Source: IMDB

पोस्टर में रेखा को मौसमी से आगे दिखाया गया था जिससे मौसमी नाराज हो गईं

Image Source: insta/legendaryrekha 2,832

मौसमी ने इसी वजह से सेट पर रेखा से बहस भी की थी और निर्मातोओं से पोस्टर बदलने को भी कहा था

Image Source: insta/moushumi__chatterjee

लेकिन ये पूरा न हो सका गुस्से में मौसमी ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी

Image Source: insta/moushumi__chatterjee

मौसमी चटर्जी का हिंदी और बंगाली सिनेमा में शानदार करियर रहा है

Image Source: insta/moushumi__chatterjee

रेखा अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं

Image Source: insta/legendaryrekha 2,832

दोनों अभिनेत्रियों ने 1978 की फिल्म भोला भाला में साथ काम किया था

Image Source: insta/legendaryrekha 2,832

यह घटना बॉलीवुड के इतिहास में यादगार विवादों में से एक मानी जाती है

Image Source: insta/moushumi__chatterjee