इस सुपरस्टार ने किए सैकड़ों एक्स्ट्रा-मैरिटल अफयेर, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जानती थी कि ऋषि कपूर कब किसे डेट कर रहे हैं

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

नीतू इन सबको महज ऋषि कपूर का वन नाइट स्टैंड मानती थीं

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

नीतू ने बताया था कि उन्होंने अपने पति को कई बार रंगे हाथ पकड़ा था

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर को अपने सामने कई बार फ्लर्ट करते हुए देखा था

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

जब भी ऋषि कपूर का अफेयर होता था तो ये बात नीतू को पहले पता चल जाती थी

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

उन्होंने कहा कि पहले वो ऋषि कपूर से इन सब बातों को लेकर लड़ा करती थीं

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

बाद में उन्होंने खुद को समझा लिया उसके बाद से उन्हें ऋषि कपूर के अफेयर से फर्क नहीं पड़ता था

नीतू ने ये एटिड्यूड अपना लिया कि ठीक है आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि कब तक ये सब चलता है

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage

दरअसल, नीतू का मानती थीं कि ऋषि कपूर के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर केवल टाइम पास है, वो अपनी वाइफ पर डिपेंड थे और छोड़ नहीं सकते थे

Image Source: @rishikapoor_official_fanpage