गदर 3 कब आएगी? जाट के प्रमोशन पर सनी देओल ने दिया अपडेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iamsunnydeol

एक्टर सनी देओल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट लेकर आ रहे हैं

Image Source: insta-iamsunnydeol

जाट 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है

Image Source: insta-iamsunnydeol

इस फिल्म में सनी देओल के साथ विनीत कुमार और रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-iamsunnydeol

अब सनी देओल ने अपनी चर्चित फिल्म गदर 3 के बारे में बड़ा अपडेट दिया है

Image Source: insta-iamsunnydeol

एक इंटरव्यू के दौरान सनी से गदर 3 को लेकर सवाल किया था

Image Source: insta-iamsunnydeol

इस पर सनी देओल ने कहा- मैं तारा सिंह का रोल बार-बार करना पसंद करुंगा

Image Source: IMDb

क्योंकि उसमें भोलपन और रोमांस है जिससे वो कैरेक्टर शानदार है

Image Source: IMDb

सनी ने कहा ये डायरेक्टर अनिल बताएंगे फिल्म कब आएगी लेकिन मैं ये रोल करने हर समय तैयार हूं

Image Source: IMDb

बता दें इससे पहले डायरेक्टर अनिल शर्मा बता चुके हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है

Image Source: IMDb