हार्दिक से तलाक के बाद फिर से रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं नताशा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @natasastankovic__

एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक हार्दिक से तलाक के बाद वो लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं

Image Source: @natasastankovic__

वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं

Image Source: @natasastankovic__

टाइम्स एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में नताशा ने कहा पिछला साल काफी चैलेंजिंग था

Image Source: @natasastankovic__

एक्ट्रेस ने कहा- लेकिन वो शुक्रगुजार है कि इससे उन्हें कुछ सीखने को मिला

Image Source: @natasastankovic__

नताशा ने कहा- मैं नए साल को नए एक्सपीरियंस और शायद प्यार के साथ शुरू कर रही हूं

Image Source: @natasastankovic__

मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं, मेरा माननाा है कि सही समय आने पर सही कनेक्शन अपने आप बनते हैं

Image Source: @natasastankovic__

उन्होंने आगे कहा- मीनिंगफुल रिलेशनशिप की वैल्यू करती हूं

Image Source: @natasastankovic__

जो विश्वास और अंडरस्टैंडिंग से बनते हैं

Image Source: @natasastankovic__

नताशा ने कहा- मुझे लगता है प्यार मेरी जर्नी को कॉम्पलीमेंट करता है

Image Source: @natasastankovic__