कारगिल युद्ध के दौरान एक्टिंग छोड़ सेना में भर्ती हो गया था ये एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamnanapatekar

नाना पाटेकर ने अपने करियर की शुरुआत में 90 के दशक में मराठा लाइट इन्फेंट्री में 3 साल ट्रेनिंग की थी

Image Source: iamnanapatekar

नाना पाटेकर ने ट्रेनिंग के दौरान प्रहार द फाइनल अटैक को डायरेक्ट किया था

Image Source: iamnanapatekar

उनके मन में भारतीय सेना के प्रति काफी प्यार रहा है

Image Source: iamnanapatekar

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1999 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान वो बैचेन हो गए थे

Image Source: iamnanapatekar

उन्होंने 1999 के युद्ध में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई थी और सेना में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी

Image Source: iamnanapatekar

लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी

Image Source: iamnanapatekar

फिर उन्होंने रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस से अनुमति देने की अपील की थी

Image Source: iamnanapatekar

नाना पाटेकर की अर्जी जॉर्ज फर्नांडिस ने स्वीकार कर ली थी

Image Source: iamnanapatekar

उन्होंने फिर पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी थी

Image Source: iamnanapatekar

नाना पाटेकर की देशभक्ति देखकर तत्कालीन रक्षा मंत्री हैरान हो गए थे

Image Source: iamnanapatekar

जिसके बाद नाना पाटेकर ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया था

Image Source: iamnanapatekar