घर में बर्तन धोता है ये करोड़पति एक्टर, बीवी कराती है काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

हम बात कर रहे हैं खुद के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव की

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

दरअसल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लैंग्वेज के बारे में बात की

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

पत्रलेखा ने बताया कि कैसे रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में उन दोनों ने यह तय किया था

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

उनके रिश्ते में कोई बड़ा-छोटा नहीं होगा किसी के ऊपर किसी खास तरह का काम को करने की बाध्यता नहीं होगी

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

राजकुमार राव के साथ बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए पत्रलेखा ने कहा

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

हमने शुरू से ही यह तय किया कि हम हर छोटी-बड़ी चीज आपस में शेयर करेंगे

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

फिर चाहे कपड़े धोना हो बर्तन साफ करना खाना बनाना या फिर कोई और काम

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

राजकुमार राव की तारीफ करते हुए पत्रलेखा ने कहा कि वह बहुत अरेंज्ड तरीके से रहते हैं

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

उन्हें पता होता है कि हर छोटी से छोटी चीज घर में कहां रखी है एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खाना बनाना पसंद है

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram

राजकुमार हमेशा उनका साथ देते हैं और बर्तन धो देते हैं ये छोटी-छोटी चीजें हमें करीब लाती हैं

Image Source: patralekhaa,rajkummar_rao/Instagram