धर्मेंद्र ने क्यों छोड़ दी थी जंजीर, बेटे बॉबी ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iambobbydeo

1973 में सुपरहिट फिल्म जंजीर को काफी पसंद किया गया था

Image Source: iambobbydeo

इस फिल्म में धर्मेंद्र ने काम करने से मना कर दिया था

Image Source: IMDb

बाद में अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखे

Image Source: IMDb

अब सुनो इंडिया के साथ बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने एक बात का खुलासा किया है

Image Source: iambobbydeo

उन्होंने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने फिल्म जंजीर में काम करने से क्यों मना किया था

Image Source: IMDb

बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र पहले जंजीर करने वाले थे लेकिन एक रिश्तेदार की वजह से नहीं की

Image Source: IMDb

दरअसल बॉबी ने बताया कि उनके चचेरे भाई का प्रकाश मेहरा के साथ झगड़ा था

Image Source: iambobbydeo

एक दिन वो हमारे घर आए और मेरे पिता से कहा आपको मेरी कसम खानी होगी

Image Source: iambobbydeo

अगर आप यह फिल्म करेंगे तो आप मेरी लाश देखेंगे

Image Source: IMDb

बॉबी ने आगे कहा मुझे नहीं पता कि यह सही था या नहीं लेकिन मेरे पिता हमेशा से ही लोगों का ख्याल रखने वाले व्यक्ति हैं

Image Source: IMDb