कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका निभाकर मृणाल ठाकुर ने पॉपुलैरिटी बटोरी

छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद मृणाल ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया

लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही उनकी किस्मत पलट गई

मृणाल बैक टू बैक साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं

मृणाल की द फैमिली स्टार फिल्म रिलीज हो चुकी है

मृणाल के करियर में सीतारामम फिल्म गेम चेंजर साबित हुई

उसके बाद मृणाल को Hi Nanna में देखा गया था

मृणाल बॉलीवुड फिल्म सुपर 30, लव सोनिया, बाटला हाउस, धमाका, तूफान, जर्सी में काम कर चुकी हैं

लेकिन मृणाल को बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी

लेकिन साउथ में उन्हें काफी प्यार मिल रहा है, जिससे मृणाल काफी खुश हैं