प्रियंका चोपड़ा अपने फैमली के बेहद करीब हैं

वे सब से अच्छे रिलेशन्स रखना पसंद करती हैं

लेकिन आजकल परिणीति संग उनके रिश्तों पर सवाल उठाए जा रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका-परिणीति के बीच दूरियां बढ़ गई हैं

कहा जा रहा है कि प्रियंका के शादी में ना आने की वजह से परिणीति अपसेट थीं

और इसी के चलते वे बड़ी बहन प्रियंका से दूरी बना रही हैं

परी को होली पार्टी या सिद्धार्थ के रोके पर भी फैमिली संग नहीं देखा गया

और रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्नारा के बर्थडे पर वो इन्वाइटेड भी नहीं थीं

परी आजकल फिल्म चमकीला के प्रमोशन में बिजी हैं

ऐसे में उनका बिजी रहना भी बहनों से ना मिलने का कारण हो सकता है