टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग करियर के शुरुआत कर आज मौनी रॉय काफी पॉपुलर हैं

छोटे पर्दे से डेब्यू कर आज एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी धाक जमा चुकी हैं

अदाकारा अक्सर अपने फेशियल

फीचर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं

बहुत से लोगों का कहना है मौनी रॉय ने सर्जरी करवाई है

स्ट्रगलिंग डेज के मुकाबले एक्ट्रेस आज काफी अलग दिखती हैं

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया बचपन से ही उन्हें अपने फेशियल फीचर्स नापसंद थे

मौनी के अनुसार स्पिरिचुअल हीलिंग के मदद से उन्होंने इस इनसिक्योरिटी को दूर किया है

पर कई लोगों का कहना है यह स्पिरिचुअल हीलिंग नहीं सर्जरी का कमाल है

मौनी के मुताबिक वह अब सेल्फ लव पर भरोसा करती हैं

साथ ही अदाकारा यह कहती हैं कि वह दूसरों को भी सेल्फ लव की सलाह देती हैं