रैंप वॉक के दौरान गिर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस कंगना रनौत नमृता जोशीपुरा के लिए रैंप वॉक करते हुई गिर गई थीं सोनाक्षी सिन्हा का गाउन पैर में फसने की वजह से रैंप पर गिरीं लैक्मे फैशन वीक में श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ा था पूनम ढ़िल्लो रैंप पर वॉक करते गिर पड़ीं इस लिस्ट में सिंगर सोना महापात्रा भी हैं सुष्मिता सेन की सैंडल गाउन में उलझने के कारण गिर गई थीं यामी गौतम लैक्मे फैशन में रैंप वॉक करते हुए गिर चुकी हैं रूबीना दिलैक एक इवेंट में रैंप पर बैंलेस बिगड़ने के कारण गिर पड़ीं जोया मोरानी रैंप वॉक करते हुए गिर चुकी हैं