मिशन इंपॉसिबल के सामने पहले दिन जाट-केसरी 2 ने टेके घुटने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

टॉम क्रूज की फेमस फिल्म सीरीज 'मिशन इंपॉसिबल' का सातवां पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था

Image Source: tomcruise

अब वहीं इसका 8वां और आखिरी पार्ट आज यानी 17 मई को इंडिया में रिलीज किया गया है

Image Source: imdb

इस 8वें पार्ट का नाम मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग हैं

Image Source: imdb

फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया में अभी तक 15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है

Image Source: imdb

साथ ही फिल्म ने कई बड़ी ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है

Image Source: imdb

जहां विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: imdb

तो दूसरे नंबर पर 27.50 करोड़ रुपये के साथ सलमान खान की सिकंदर थी

Image Source: imdb

तीसरे नंबर पर अजय देवगन की रेड 2 थी जिसने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

चौथे और पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 15.30 करोड़ और सनी देओल की जाट 9.62 करोड़ रुपये थी

Image Source: imdb

और मिशन इंपॉसिबल इनमें से जाट, केसरी 2 और स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है

Image Source: imdb