मिस्चमैच्ड फेम एक्ट्रेस की रियल लाइफ में किससे बनी जोड़ी? कौन है होने वाला दूल्हा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mostlysane

प्राजक्ता कोली अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक कनाल से शादी करने जा रही हैं

Image Source: mostlysane

13 साल के रिलेशनशिप के बाद कपल शादी के 7 वचन लेने जा रहे हैं

Image Source: mostlysane

दो साल पहले वृषांक ने प्राजक्ता से सगाई कर ली थी

Image Source: mostlysane

इस साल प्राजक्ता ने शादी करने का फैसला किया है

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता ने एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को हिंट दिया है

Image Source: mostlysane

उन्होंने पोस्ट में एक फैमिली फोटो शेयर की है

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता ने कैप्शन में लिखा है मैं अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं और ये छोटे - छोटे पल हमें खुशियां देते हैं

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता ने आगे लिखा हम अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं

Image Source: mostlysane

वृषांक पेश से एक वकील है और वो नेपाल के रहने वाले हैं

टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार , प्राजक्ता 25 फरवरी को शादी करने जा रही हैं

Image Source: mostlysane