57000 रुपये की ड्रेस पहनकर बेहद ग्लैमरस लगीं शाहिद की मीरा, ब्रैंड लॉन्च में दिखाया जलवा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav Manglani

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं

Image Source: Manav Manglani

हाल ही में मीरा ने हेल्थ और वेलनेस की दुनिया में अपने नए बिजनेस वेंचर की शुरुआत की है

Image Source: Manav Manglani

इस इवेंट में उनकी फैमिली के साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की

Image Source: Manav Manglani

मीरा इससे पहले स्किनकेयर ब्रांड भी शुरू कर चुकी हैं और यह उनका दूसरा ब्रांड है

Image Source: Manav Manglani

उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन पहनकर यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Image Source: Manav Manglani

मीरा ने मेकअप के लिए चमकदार बेस और ब्लश लगाया था

Image Source: Manav Manglani

उन्होंने अपनी आंखों को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए वॉल्यूमिनस मस्कारा के साथ सॉफ्ट विंग्ड आईलाइनर इस्तेमाल किया था

Image Source: Manav Manglani

सिंपल न्यूड लिपस्टिक के साथ उनका ग्लैमर लुक कंप्लीट हुआ

Image Source: Manav Manglani

इसके अलावा मीरा ने अपने बालों को साइड-स्वेप्ट किया हुआ था

Image Source: Manav Manglani

आपको बता दें पिंकविला के रिपोर्ट मुताबिक उनकी इस ड्रेस की कीमत 57300 रुपये है

Image Source: Manav Manglani