कंगना ने मांगी माफी तो जावेद अख्तर ने यूं किया रिएक्ट, बोले- इतनी खूबसूरत लड़की...

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kanganaranaut

बॉलीवुड दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत की लड़ाई काफी चर्चा में रही है

Image Source: azmishabana18

साल 2020 में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के ऊपर मानहानि का केस किया था

Image Source: kanganaranaut

पांच साल बाद, 2025 में कंगना रनौत ने कोर्ट में जावेद अख्तर से माफी मांगी थी

Image Source: azmishabana18

अब जावेद अख्तर ने उस माफी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की हैं

Image Source: azmishabana18

दरअसल द लल्लनटॉप के इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या अब उनकी कंगना रनौत से बात होती है?

Image Source: azmishabana18

इस पर जावेद अख्तर ने कहा, हां, हां, नहीं मतलब उसी दिन कोर्ट में वो मिली थी

Image Source: azmishabana18

उन्होंने वहां उन्होंने बिना किसी शर्त के जज के सामने एक माफीनामा लिखकर दे दिया, उसपर साइन कर दिए

Image Source: kanganaranaut

मैंने तो उनसे कोई पैसे की डिमांड की नहीं थी, मैंने पांच रुपये भी नहीं मांगे, मैं सिर्फ माफी मांगी थी

Image Source: kanganaranaut

वो उन्होंने मुझे दे दी और जज के सामने दे दी, जज का भी उसपर साइन हो गया

Image Source: azmishabana18

जावेद अख्तर ने आगे कहा, उसके बाद हम वहीं बात कर रहे थे, चलते वक्त बात हुई कि आप मेरी अगली पिक्चर में गाने लिखें

Image Source: azmishabana18

मैंने कहा खूब, क्यों नहीं लिखूंगा फिर उसमें ये भी बात हुई कि उनके वकील ने कहा कि ये आपका बहुत सम्मान करती हैं

Image Source: azmishabana18

आपको फादर फिगर मानती हैं? तो मैंने कहा ये मत लिखो, इतनी खूबसूरत लड़की का मैं फादर फिगर नहीं बनना चाहता

Image Source: kanganaranaut