पति के लिए ये एक्ट्रेस हुई गैर मर्द संग हमबिस्तर, झेला दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @meenakumarijifc

मीना कुमारी ने छोटी सी उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था

Image Source: @meenakumarijifc

बावजूद इसके कमाल ने खुद को पहले तो दीवाने की तरह पेश कर उनसे शादी की और फिर उनकी जिंदगी को काबू में करना शुरू कर दिया

Image Source: @meenakumarijifc

मीना काम करना चाहती थीं, लेकिन कमाल को ये पसंद नहीं था

Image Source: @meenakumarijifc

शादी के बाद मीना की कमाई के पैसे पर भी कमाल ने अपना हक जमा लिया

Image Source: @meenakumarijifc

कहा जाता है कि एक बार गुस्से में कमाल ने मीना को तीन तलाक दे दिया

Image Source: @meenakumarijifc

उन्हें बाद में पछतावा हुआ और वो फिर से निकाह के लिए गुजारिश लेकर पहुंच गए

Image Source: @meenakumarijifc

प्यार में दीवानी मीना भी उनके पास वापस जाना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए रीत के मुताबिक अदाकारा को हलाला से गुजरना था

Image Source: @meenakumarijifc

बताया जाता है कि मीना का जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खां के साथ विवाह हुआ, दोनों हमबिस्तर हुए और फिर जब उन्हें वहां से तलाक मिला

Image Source: @meenakumarijifc

तब जाकर वो कमाल के साथ निकाह कर सकीं

Image Source: @meenakumarijifc