मनोज कुमार की लव स्टोरी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

दिग्‍गज एक्‍टर और डायरेक्‍टर मनोज कुमार के निधन से पूरे भारत में शोक की लहर छाई हुई है

Image Source: imdb

लेकिन क्या आप सुपरस्टार की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं

Image Source: imdb

मनोज कुमार ने बताया था कि उन्होंने पहली बार शशि गोस्वामी से तब मुलाकात की थी जब वह कॉलेज में थे

Image Source: imdb

उन्होंने कहा मेरे ग्रेजुएशन के दिनों में मैं अपने एक दोस्त के घर पढ़ाई के लिए पुरानी दिल्ली जाता था

Image Source: imdb

उन्होंने आगे बताया कि डेढ़ साल तक हम दोनों ने एक-दूसरे को दूर से देखा

Image Source: imdb

क्योंकि उस समय हममें से किसी में भी एक-दूसरे से बात करने की हिम्मत नहीं थी

Image Source: imdb

दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए लेकिन जहां मनोज के परिवार ने उनके रिश्ते का समर्थन किया

Image Source: imdb

वहीं शशि के भाई और मां इस रिशते के खिलाफ थे

Image Source: PTI

उन्होंने ये भी बताया था की वो अक्सर शशि से सिनेमा में मिलते थे

Image Source: imdb