शाहरुख-सलमान बनना चाहते हैं, लेकिन आडवाणी-मनमोहन नहीं, यंग जनरेशन पर बोले थे मनोज कुमार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

87 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार दुनिया को अलविदा कह गए हैं

Image Source: manoj.kumar.fans

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

Image Source: imdb

मनोज कुमार एबटाबाद पाकिस्तान में पैदा हुए थे

Image Source: imdb

1992 में मनोज को पद्मश्री दिया जा चुका है

Image Source: imdb

2015 में फिल्मों का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अपने नाम कर चुके हैं

Image Source: imdb

लहरें रेट्रो से बात करते हुए मनोज कुमार ने युवाओं पर अपनी बात रखी थी

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि आज की जो यंग जनरेशन है वो पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहती है

Image Source: imdb

आज हर बच्चा चाहेगा कि वो सलमान-शाहरुख बन जाए

Image Source: beingsalmankhan

मैंने किसी से यह नहीं सुना कि मुझे किसी ने कहा हो कि मैं मनमोहन सिंह बन जाऊं मैं आडवाणी जी बन जाऊं

Image Source: imdb

आखिर में ये भी कहा कि हमारे त्यौहार मनाने का स्टैंडर्ड भी बहुत गिर चुका है

Image Source: imdb

इस देश में सभी धर्मों का एक बराबर स्थान है लेकिन उसका पालन नहीं करते

Image Source: imdb