इस एक्ट्रेस ने कहा- मैं जिस किसी को भी जानती हूं, मेरे पति ने उनके संग रात बिताई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी ने एक बार अपनी मैरिड लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए थे

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी ने बताया कि मेरी शादी 27 साल की उम्र में हुई थी

Image Source: @mandanakarimi

हमने ढाई साल डेट किया था, मैंने फिर सगाई रचा ली थी

Image Source: @mandanakarimi

फिर कुछ महीनों बाद हमारी शादी हो गई थी फिर 2021 में हमारा तलाक हो गया

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने कहा कि मैं जिसे भी जानती थी, उन सबके साथ वो सोया है

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने कहा कि शादी से पहले, मेरी बॉयफ्रेंड की मां मेरे लिए फूल लाती थीं और खाने का सामान लाती थीं

Image Source: @mandanakarimi

हम कॉफी, शॉपिंग, पार्टी और स्पा सेशन के लिए भी जाते थे, वो ये सुनिश्चित करती थीं कि मैं कहीं भी अकेले ना जाऊं

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने आगे कहा लेकिन शादी के बाद अचानक सब बदल गया

Image Source: @mandanakarimi

वो कहती थीं कि सिर्फ सलवार कमीज पहनो, मंदिर के सामने बैठो

Image Source: @mandanakarimi