विदेश से आई एक्ट्रेस, प्यार की खातिर बदला धर्म, ससुरालवालों ने किया ये हश्र

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी जो पहले मनीजेह करीमी थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना नाम मंदना कर लिया था

Image Source: @mandanakarimi

करीमी का जन्म 19 मई 1988 को ईरान के तेहरान में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था

Image Source: @mandanakarimi

उनके पिता भारतीय मूल के हैं और उनकी मां भारतीय हैं, उनका पालन-पोषण तेहरान में हुआ लेकिन जब कभी वे अपने ननिहाल छुट्टियां मनाने भारत आती थीं

Image Source: @mandanakarimi

लिहाजा बाद में उन्हें भारत इतना पसंद आया कि उन्होंने यहां काम करने का मन भी बना लिया

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी ने दुनिया भर में कई सफल मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद हिंदी फिल्म भाग जॉनी में एंट्री ली थी

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सका और अलग हो गए

Image Source: @mandanakarimi

शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के बीच दरारें आने लगीं और उसी साल मंदाना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने आरोप लगाया था कि उनके पति और उनके परिवार ने शादी के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने से रोक दिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह पेशा 'समाज में उनके परिवार की स्थिति के ठीक नहीं है

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने यह भी दावा किया कि गौरव और उनके परिवार ने उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने कहा कि मुझे मेरे ससुराल से निकाल दिया गया था, मैंने उनसे सुलह करने की बहुत कोशिश की, लेकिन मेरे ससुराल वालों ने मुझे वापस नहीं आने दिया

Image Source: @mandanakarimi