इन एक्ट्रेसेस ने ग्लैमर छोड़ अपनाया धर्म का रास्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

ममता कुलकर्णी ने करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाडी , क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में काम किया है

Image Source: mamtakulkarniofficial____

अब महाकुंभ में जाकर वे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी हैं

Image Source: mamtakulkarniofficial____

अनघा भोसले मशहूर सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकी हैं

Image Source: anagha_bhosale

अब उन्होंने इंड्रस्टी छोड़कर अपना जीवन कृष्ण की भक्ति में लगा दिया है

Image Source: anagha_bhosale

अब उनका नाम राधिका गोपी माताजी है

Image Source: anagha_bhosale

नूपुर अलंकार ने 100 से ज्यादा टीवी सीरियल किए है

अब उन्होंने सब कुछ छोड़कर साध्वी बनने का फैसला ले लिया है

बरखा मदान को अक्षय कुमार के साथ खिलाडियों का खिलाडी में देखा गया था

Image Source: barkhamadan17

बता दे 2012 में उन्होंने नन बनने का फैसला ले लिया था

Image Source: barkhamadan17

जायरा वसीम दंगल फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आई थी

Image Source: zairawasim_.official

उन्होंने कुरान के रास्ते पर चलने का फैसला किया

Image Source: zairawasim_.official