जब अक्षय को देख चिल्ला कर दौड़े थे महेश भट्ट और कहा 'ये मर जाएगा'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

द क्विंट के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने अपने सबसे खनाक स्टंट के बारे में बताया है

Image Source: imdb

बॉलीवुड में अक्षय कुमार उन एक्टरों में से है जो ज्यादातर स्टंट खुद करते है

Image Source: imdb

अक्षय ने बताया कि फिल्म आंगारे में एक स्टंट था जिसमें 7 मंजिला इमारत से छलांग लागानी थी

Image Source: imdb

एक्टर ने कहा कि बीच में सिंगल लेन रोड था और दूसरी साइड दूसरी बिल्डिंग थी

Image Source: imdb

अक्षय ने बताया कि उनको 7वीं मंजिल से चौथी मंजिल पर कूदना था

Image Source: imdb

उन्होंने आगे बताया कि स्टंट करने से पहले ही महेश भट्ट चले गए थे

Image Source: imdb

अक्षय ने बताया कि जाते जाते महेश ने कहा मेरे को नहीं देखना है ये मर जाएगा

Image Source: imdb

एक्टर ने कहा कि महेश भट्ट के बिना उन्होंने ये शॉट किया था

Image Source: imdb

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे

Image Source: imdb