महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़? रोकर बताई सच्चाई!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

लेकिन उसके बाद काफी विवाद हुआ और ममता को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता पर आरोप लगाया जाने लगा कि इस पद के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये दिए थे

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

अब ममता ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने कहा कि मेरे पास तो एक करोड़ रुपये भी नहीं है, मेरे सारे बैंक अकाउंट सरकार ने सीज कर दिए हैं

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने कहा कि 2 लाख रुपये उधार लेकर उन्होंने गुरु भेंट दिया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

एक्ट्रेस ने कहा कि मुंबई में मेरे 3 अपार्टमेंट हैं, लेकिन मैं विदेश में रह रही थी

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ऐसे में काफी लंबे वक्त से अपार्टमेंट में कोई गया नहीं तो वो खराब हो गया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____