मल्लिका शेरावत किसी पहचान की मोहताज नहीं है,
उनकी ग्लैमरस छवि आज भी दर्शकों को याद रहती है


मल्लिका ने ख्वाहिश से साल
2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था


हालांकि मल्लिका को पहचान
2004 में मर्डर फिल्म से मिली थी


मल्लिका ने इस फिल्म में 21
किसिंग सीन दिए थे, जो जबरदस्त हिट रही थी


फिल्म में मल्लिका के
अपोजिट इमरान हाशमी नजर आए थे


मल्लिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि
कॉम्प्रोमाइज ना करने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था


मल्लिका ने कहा कि मुझ पर
कई लोगों ने कई प्रकार के आरोप लगाए


मेरे बारे में कई तरह
की धारणाएं बनाई गई


अगर आप स्क्रिन पर शॉर्ट स्कर्ट पहनी हैं,
किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई लड़की हैं


लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं,
मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है