दीपशिखा नागपाल 1993 में टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली थी और आज वो पॉपुलर एक्ट्रेस हैं

एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में जीत उपेंद्र से शादी कर ली थी

इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं लेकिन उन्होंने 10 साल बाद तलाक ले लिया

इसके बाद उन्होंने 2012 में केशव अरोड़ा संग शादी थी

उनकी ये शादी चल नहीं पायी और उन्होंने 4 साल में ही तलाक ले लिया

दीपशिखा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था

जब लोग वुमेनहुड सेलिब्रेट कर रहे थे उस दिन केशव ने मुझे अब्यूज किया

दीपशिखा ने केशव पर मारपीट के आरोप लगाए थे

एक्ट्रेस ने शक्तिमान, रामायण, शरारत, मधुबाला-एक इश्क एक जुनून,बिग बॉस 8 जैसे कई शोज किए हैं

एक्ट्रेस गैंस्टर, रानी हिंदुस्तानी,कोयला,दिललगी, रिश्ते, पार्टनर,वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं