आने वाली है शाहरुख की मैं हूं ना 2, जानें पूरी डिटेल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: redchilliesent

साल 2004 में रिलीज हुई थी शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म मैं हूं ना

Image Source: IMDb

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

Image Source: IMDb

इस मूवी में शाहरुख ने मेजर राम शर्मा का रोल प्ले किया थे और सुष्मिता उनकी टीचर बनी थीं

Image Source: Srk.fans

फिल्म में एक्टर जायद खान और अमृता राव भी लीड रोल में थे

Image Source: IMDb

फिल्म केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: redchilliesent

वहीं अब एक बार फिर मेजर राम शर्मा की लौटने की खबरें सामने आ रही हैं

Image Source: redchilliesent

दरअसल मैं हूं ना के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है

Image Source: IMDb

पिंकविला के मुताबिक फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म मैं हूं ना की तैयारी शुरू हो चुकी है

Image Source: IMDb

उन्होंने बताया फराह फिलहाल मूवी के स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं

Image Source: farahkhankunder

उम्मीद है कि इस फिल्म 2025 में शुरू हो जाएगी

Image Source: IMDb