संजय कपूर 90 के दशक के वो एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन फेम नहीं कमा पाए

फिल्मों में एक्टर का सिक्का नहीं चला लेकिन वो हमेशा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहते थे

यहां तक कि शादी के बाद भी उन्होंने अपनी पत्नी महीप कपूर को धोखा दिया

संजय कपूर के नाम सुष्मिता सेन और तबु जैसी कई हसीनाओं के साथ जुड़े

हाल ही में एक टॉक शो के दौरान एक्टर की पत्नी माहीप कपूर ने एक्टर की लेकर बड़ा खुलासा किया

महीप ने बताया अतीत के घटियापन के कारण संजय अपने दोनों बच्चों में भेदभाव करते हैं

एक्टर अपनी बेटी शनाया को लेकर काफी पोजेसिव हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कोई लड़का उसे धोखा ना दे

महीप ने बोला संजय बेटी को लेकर पागल हो जाते हैं तो वहीं बेटे को लेकर नॉर्मल रहते हैं

संजय के अफेयर्स के बारे में बात करें उन्हें तबु से 1995 में आई फिल्म प्रेम के दौरान प्यार हुआ था

तबु के बाद उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा, दोनों ने कुछ समय तक डेट किया