माधुरी दीक्षित की वजह से टूटा था इस सुपरस्टार का घर, खूब सुननी पड़ी थी खरी खोटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने डॉ श्रीराम नेने से शादी की है और मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं

Image Source: @madhuridixitnene

लेकिन एक दौर था जब माधुरी का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा था

Image Source: @madhuridixitnene

उन्हीं में से एक संजय दत्त भी थे, जिनके साथ माधुरी के अफेयर की खूब चर्चाएं हुई थीं

Image Source: @madhuridixitnene

दरअसल, माधुरी ने संजय दत्त के संग कई फिल्मों में काम किया जैसे साजन, खलनायक वगैरा

Image Source: @madhuridixitnene

फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों को इश्क हो गया

Image Source: @madhuridixitnene

उस दौरान कई इंटरव्यू में माधुरी ने संजय दत्त को अपना फेवरेट पार्टनर तक कहा था

Image Source: @madhuridixitnene

हालांकि, माधुरी को जब संजय से प्यार हुआ था, वो उस दौरान पहले से शादीशुदा थे

Image Source: @madhuridixitnene

रिचा शर्मा संग शादीशुदा होते हुए भी संजय दत्त उस वक्त माधुरी से शादी करना चाहते थे

Image Source: @madhuridixitnene

रिचा ने लाख बचाने की कोशिश की लेकिन उनका घर टूटा, उसके बाद हर किसी ने माधुरी को होम ब्रेकर का टैग देना शुरू कर दिया

Image Source: @madhuridixitnene