पाकिस्तानी फिल्म से किया था डेब्यू, अब बॉलीवुड में मचा रही धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: INSTA/shilpashukla555

एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला जन्म से बिहार की रहने वाली है

शिल्पा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी से की थीं

16 साल के उम्र में मॉडलिंग करते हुए ये फिल्म ऑफर हुई

Image Source: INSTA/shilpashukla555

पर उन्हें शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया में बिंदिया के रोल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी मिलीं

Image Source: IMDb

वहीं 2013 की फिल्म बी.ए. पास में सरिका के रोल में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला

Image Source: IMDb

वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में उन्होंने इशानी नाथ का किरदार निभाया था

Image Source: INSTA/shilpashukla555

इसके अलावा भिंडी बाजार, राजधानी एक्सप्रेस और बॉम्बैरिया जैसे फिल्में भी शामिल हैं

Image Source: INSTA/shilpashukla555

शिल्पा की हाल में सीरीज खौफ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम पर रिलीज हुई है

Image Source: INSTA/shilpashukla555

एक्टिंग बैकग्राउंड ना होने पर भी एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट से बॉलीवुड में कमाल कर रहीं हैं

Image Source: INSTA/shilpashukla555