जब इस एक्टर संग रेप सीन पर खूब रोई थी माधुरी दीक्षित

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-madhuridixitnene

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: insta-madhuridixitnene

एक बार माधुरी दीक्षित बॉलीवुड एक्टर रंजीत के साथ काम करने से डर गईं थी

Image Source: IMDb

रंजीत के साथ एक सीन को शूट करने की वजह से माधुरी सेट पर ही रोने लगी थीं

Image Source: IMDb

बता दें फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग चल रही थी

Image Source: IMDb

इस फिल्म में रंजीत को माधुरी के साथ रेप और शोषण करने का सीन करना था

Image Source: insta-madhuridixitnene

इस सीन को लेकर माधुरी बेहद परेशान हो रही थी

Image Source: insta-madhuridixitnene

एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया सीन से पहले माधुरी मुझसे डरी हुई थी लेकिन फिर मैंने उनको समझाया

Image Source: IMDb

रंजीत ने बताया माधुरी ने उस वक्त नई नई शुरूआत की थी और मुझे लोग खतरनाक विलेन मानते थे और डरते थे

Image Source: insta-madhuridixitnene

सीन शूट होने के बाद माधुरी से पूछा गया आप ठीक हो तो उन्होंने कहा मुझे तो पता ही नहीं चला मुझे छुआ तक नहीं

Image Source: insta-madhuridixitnene