जामसाहब को दिल दे बैठी थीं माधुरी दीक्षित, इस आरोप से खत्म हुआ रिश्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी

Image Source: @madhuridixitnene

पहले तो दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर मुलाकात बढ़ती गई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया

Image Source: @madhuridixitnene

दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कहा जाता है कि माधुरी ने अजय को बॉलीवुड में आने में मदद की थी

Image Source: @madhuridixitnene

अजय जडेजा के करियर पर माधुरी दीक्षित के नाम जुड़ने का असर पड़ा

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी संग अफेयर के दौरान ही साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आया

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित के परिवार ने भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया

Image Source: @madhuridixitnene

वहीं, क्रिकेटर के परिवार को माधुरी दीक्षित के साथ अजय का रिश्ता नहीं पसंद आया

Image Source: @madhuridixitnene

जहां अजय जडेजा शाही परिवार से आते हैं तो वहीं, माधुरी दीक्षित का ताल्लुक साधारण परिवार से है

Image Source: @madhuridixitnene

इसके बाद माधुरी और अजय के रिश्ते में भी दरार पड़ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया

Image Source: @madhuridixitnene

अजय से अलग होने के बाद माधुरी दीक्षित ने अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली

Image Source: @madhuridixitnene