मैं सिर्फ आपको ही चुनूंगा, माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति का इमोशनल नोट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-madhuridixitnene

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं

Image Source: insta-madhuridixitnene

इसी बीच माधुरी के पति श्रीराम नेने ने खूबसूरत अंदाज में विश किया है

Image Source: insta-madhuridixitnene

पति नेने ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: insta-madhuridixitnene

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- उस इंसान को हैप्पी बर्थडे

Image Source: insta-madhuridixitnene

जिसने हर तरह से मेरी जिंदगी में रोशनी डाली है

Image Source: insta-drneneofficial

श्रीराम नेने ने आगे लिखा आपके होने से मेरी जिंदगी और बेहतर हो गई है

Image Source: insta-drneneofficial

उन्होंने कहा मैं हर जिंदगी में सिर्फ आपको ही चुनूंगा

Image Source: insta-drneneofficial

इसके अलावा श्रीराम नेने ने कहा प्यार, खुशी और मेरी जिंदगी में रोशनी लाने के लिए आपका शुक्रिया

Image Source: insta-drneneofficial

इस पोस्ट के आखिर में लिखा ये हमारे और आने वाले कई खूबसूरत सालों के लिए हैं मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं

Image Source: insta-drneneofficial