मुझे मेरी औक़ात से ज़्यादा मिला है, इंडस्ट्री पर ऐसे क्यों बोले रितेश देशमुख?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: INSTA/riteishd

फिल्म रेड 2 थिएटर्स में धमाल मचा रही है

Image Source: Insta/ajaydevgn

फिल्म में रितेश देशमुख को निगेटिव रोल में काफी पसंद किया जा रहा है

Image Source: INSTA/riteishd

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने कई खुलासे किए

Image Source: Insta/instantbollywood

इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उन्हें उनका हक मिला

Image Source: INSTA/riteishd

जवाब में एक्टर ने कहा - मैंनें सोचा था कि मेरी पहली फिल्म ही आखिरी होगी

Image Source: INSTA/riteishd

पर 22 साल बाद आपके सामने बैठकर इंटरव्यू दे रहा हूं

Image Source: INSTA/riteishd

रितेश ने आगे कहा - मुझे मेरी औकात से ज्यादा मिला है, जिसका मैं हकदार हूं

Image Source: INSTA/riteishd

बता दें कि रेड 2 की रिलीज को 14 दिन हो गए हैं और फिल्म ने 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिय़ा है

Image Source: INSTA/riteishd

इसके बाद रितेश हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं