इस गाने के लिए लता मंगेशकर ने 8 घंटे तक त्याग दिया था अन्न-जल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं

Image Source: @lata_mangeshkar

आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती का गाना लुका छुपी आज भी भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है

Image Source: imdb

फिल्म डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इंटरव्यू में बताया कि

Image Source: imdb

गाने की शूटिंग 15 नवंबर को होनी थी

Image Source: imdb

लेकिन लता मंगेशकर 9 या 10 नवंबर को चेन्नई आ गई थीं

Image Source: imdb

डायरेक्टर ने बताया कि लता ताई गाने के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती थीं

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग के दिन रूम में लता जी के लिए पानी खाने का सामान और कुर्सी सब रखवा दिया था

Image Source: imdb

लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं लिया

Image Source: imdb

डायरेक्टर ने बताया कि लता जी लगातार 8 घंटे तक खड़ी होकर रिहर्सल करती रहीं

Image Source: imdb